Kubera Temple, God of Wealth, Omkareshwar-धन के देवता कुबेर मंदिर,ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर में स्थित कुबेर भंडारी का मंदिर राज्य का दूसरा और देश का छठा मंदिर है। राज्य में पहला मंदिर मंदसौर में स्थित है जबकि दूसरा खंडवा जिले में ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में स्थित है, जबकि पुणे महाराष्ट्र, अल्मोड़ा उत्तराखंड, करनाली बड़ौदा, रत्नमंगलम चेन्नई देश में स्थित हैं। इन सभी मंदिरों का देश के तीर्थ स्थानों में अपना स्थान है। ओंकारेश्वर की इन पौराणिक मान्यताओं के कारण तीर्थनगरी का महत्व काफी बढ़ जाता है। इन्हीं मान्यताओं में से एक है कुबेर भंडारी का मंदिर। वैसे, कुबेर को शिव और धन के भगवान के साथ-साथ दुनिया का रक्षक भी कहा जाता है, इसलिए इस मंदिर का महत्व बहुत बढ़ जाता है। मान्यता के अनुसार, इस मंदिर में धनतेरस के दर्शन मात्र से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने आते रहते हैं। जब भक्त ओंकारेश्वर आते हैं, तो वे निश्चित रूप से दर्शन के लिए वहां पहुंचते हैं। जहां कुबेर भंडारी का मंदिर है ओंकारेश्वर बांध बनने से पहले नर्मदा और कावेरी के संगम पर कुबेर भंडारी का मंदिर स्थापित किया गया था, लेकिन जब बांध बनाया गया, तो सरकार ने इस मंदिर के लि