बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मंदिर का निर्माण माता भीमेश्वरी देवी के मंदिर का निर्माण महाभारत काल के दौरान बेरी के प्रसिद्ध नगर कस्बे में महाराज धृतराष्ट्र की पत्नी छोटी कांशी के नाम से हुआ था। माता भीमेश्वरी देवी का यह मंदिर नवरात्रि के समय वर्ष में दो बार नौ दिवसीय मेला आयोजित करता है। मंदिर के महंत का कहना है कि सेवापुरी में बेरी में देवी भीमेश्वरी देवी का सबसे पुराना मंदिर है। महाभारत काल के दौरान, जब कौरवों और पांडवों का युद्ध चल रहा था, महाबली भीम अपनी जीत के लिए पाकिस्तान में हिंगलाज पर्वत पर मौजूद कुलदेवी को लाने गए थे। उस समय, कुल देवी ने शर्त लगाई थी कि अगर वह उसे युद्ध के मैदान में अपने कंधे पर ले जाएगा, तो वह उसके साथ चलने के लिए तैयार थी। जबकि उसने यह भी कहा कि अगर वह उसे कहीं भी कंधे से उतार लेती, तो वह वहीं बैठी रहती। इसके बाद, जब पांडव पुत्र भीम कुलदेवी के साथ बेरी क्षेत्र में आए, तो उनके पास एक अदूरदर्शी दृश्य था, फिर वे कुलदेवी को एक पेड़ के नीचे ले गए और लघुशंका के लिए चले गए। जब भीम वापस आया और कुल देवी को उठाने लगा, तो उसने भीम को उसकी हालत याद दिलाई और वह वहीं बैठ...
thank you
ReplyDelete