Important information related to Pooja -पूजा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी





★ एक हाथ से प्रणाम नही करना चाहिए।

★ सोए हुए व्यक्ति का चरण स्पर्श नहीं करना चाहिए।

★ बड़ों को प्रणाम करते समय उनके दाहिने पैर पर दाहिने हाथ से और उनके बांये पैर को बांये हाथ से छूकर प्रणाम करें।

★ मन्दिर में किसी व्यक्ति के चरण नहीं छूने (गुरु को छोड़कर ) चाहिए।

★ जप करते समय जीभ या होंठ को नहीं हिलाना चाहिए। इसे मानसिक जप कहते हैं। इसका फल सौगुणा फलदायक होता हैं।

★ जप करते समय माला को कपड़े या गौमुखी से ढककर रखना चाहिए।

★ जप के बाद आसन के नीचे की भूमि को स्पर्श कर नेत्रों से लगाना चाहिए।

★ संक्रान्ति, द्वादशी, अमावस्या, पूर्णिमा, रविवार और सन्ध्या के समय तुलसी तोड़ना निषिद्ध हैं।

★ दीपक से दीपक को नही जलाना चाहिए।

★ यज्ञ, श्राद्ध आदि में काले तिल का प्रयोग करना चाहिए, सफेद तिल का नहीं।

★ शनिवार को पीपल पर जल चढ़ाना चाहिए। पीपल की सात परिक्रमा करनी चाहिए। परिक्रमा करना श्रेष्ठ है,

★ कूमड़ा-मतीरा-नारियल आदि को स्त्रियां नहीं तोड़े या चाकू आदि से नहीं काटें। यह उत्तम नही माना गया हैं।

★ भोजन प्रसाद को लाघंना नहीं चाहिए।

★ देव प्रतिमा देखकर अवश्य प्रणाम करें।

★ किसी को भी कोई वस्तु या दान-दक्षिणा दाहिने हाथ से देना चाहिए।

★ एकादशी, अमावस्या, कृृष्ण चतुर्दशी, पूर्णिमा व्रत तथा श्राद्ध के दिन क्षौर-कर्म (दाढ़ी) नहीं बनाना चाहिए ।

★ बिना यज्ञोपवित या शिखा बंधन के जो भी कार्य, कर्म किया जाता है, वह निष्फल हो जाता हैं।

★ शंकर जी को बिल्वपत्र, विष्णु जी को तुलसी, गणेश जी को दूर्वा, लक्ष्मी जी को कमल प्रिय हैं।

★ शंकर जी को शिवरात्रि के सिवाय कुंकुम नहीं चढ़ती।

★ शिवलिंग पर हल्दी नही चढ़ावे।

★ शिवजी को कुंद, विष्णु जी को धतूरा, देवी जी को आक तथा मदार और सूर्य भगवानको तगर के फूल नहीं चढ़ावे।

★ अक्षत देवताओं को तीन बार तथा पितरों को एक बार धोकर चढ़ावे।

★ नये बिल्व पत्र नहीं मिले तो चढ़ाये हुए बिल्व पत्र धोकर फिर चढ़ाए जा सकते हैं।

★ विष्णु भगवान को चावल गणेश जी को तुलसी, दुर्गा जी और सूर्य नारायण को बिल्व पत्र नहीं चढ़ावें।

★ पत्र-पुष्प-फल का मुख नीचे करके नहीं चढ़ावें, जैसे उत्पन्न होते हों वैसे ही चढ़ावें।

★ किंतु बिल्वपत्र उलटा करके डंडी तोड़कर शंकर पर चढ़ावें।

★पान की डंडी का अग्रभाग तोड़कर चढ़ावें।

★ सड़ा हुआ पान या पुष्प नहीं चढ़ावे।

★ गणेश को तुलसी भाद्र शुक्ल चतुर्थी को ही चढ़ती हैं।

★ पांच रात्रि तक कमल का फूल बासी नहीं होता है।

★ दस रात्रि तक तुलसी पत्र बासी नहीं होते हैं।

★ सभी धार्मिक कार्यो में पत्नी को दाहिने भाग में बिठाकर धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न करनी चाहिए।

★ पूजन करनेवाला ललाट पर तिलक लगाकर ही पूजा करें।

★ पूर्वाभिमुख बैठकर अपने बांयी ओर घंटा, धूप तथा दाहिनी ओर शंख, जलपात्र एवं पूजन सामग्री रखें।

★ घी का दीपक अपने बांयी ओर तथा देवता को दाहिने ओर रखें एवं चांवल पर दीपक रखकर प्रज्वलित करें।




★ Do not bow with one hand.

★ Do not touch the sleeping person's feet.

★ While bowing to elders, bow with their right hand on their right foot and touching their left foot with their left hand.

★ Do not touch the feet of any person in the temple (except Guru).

★ The tongue or lips should not be moved while chanting. This is called mental chanting. Its fruit is beneficial.

★ During the chanting, the garland should be covered with cloth or cow milk.

★ After chanting, touch the ground under the pedestal and apply it with the eyes.

★ It is prohibited to break Tulsi during Sankranti, Dwadashi, Amavasya, full moon, Sunday and evening.

★ Do not light a lamp with a lamp.

★ Black sesame should be used in Yajna, Shradh etc. and not white sesame seeds.

★ Water should be offered on Peepal on Saturday. People should do seven rounds. Circumambulation is best,

★ Do not break kumda-matira-coconut etc. with women or cut them with a knife etc. It is not considered good.

★ Food offerings should not be omitted.

★ Greetings after seeing the idol.

★ Anyone should give any item or donation with Dakshina.

★ On the day of Ekadashi, Amavasya, Krishna Chaturdashi, Purnima fast and Shraddha, do not make Kshaur-Karma (beard).

★ Whatever work, karma is done without sacrificing yajnopavit or shikha bond, it becomes fruitless.

★ Shankar ji loves bilvapatra, Vishnu ji as Tulsi, Ganesh ji as Durva, Lakshmi ji loves lotus.

★ Kankum does not climb except Shivaratri to Shankar.

★ Do not offer turmeric on Shivling.

★ Shiva's blunt, Vishnu ji's datura, Devi ji's Aak and Madar and Sun God did not offer flowers.

★ Offer the Akshata to the Gods three times and the ancestors by washing them once.

★ If new bill letters are not received, the rolled paper can be washed and offered again.

★ Lord Vishnu should not offer rice to Ganesh ji, Basil, Durga ji and Surya Narayana to Bilva Patra.

★ Do not climb the face of the letter-flower-fruit down, rise as it arises.

★ But invert the billet and break the stalk and climb on Shankar.

★ Break down the tip of the betel leaf.

★ Do not offer rotten betel leaves or flowers.

★ Tulsi is offered to Ganesh on Bhadra Shukla Chaturthi.

★ Lotus flower is not rancid till five nights.

★ Tulsi letters are not rancid till ten nights.

★ In all religious works, the wife should perform religious activities by putting her in the right part.

★ Worship only by applying tilak on the forehead.

★ Sit facing east, keep hour, sunshine on your left and conch, water vessel and worship material on your right.

★ Keep the lamp of ghee on your left and the deity on the right and light the lamp by placing the lamp on the moon.

Comments

Popular posts from this blog

Mata Bhimeshwari Devi Temple at Beri-बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मंदिर

तारा देवी मंदिर, हिमाचल प्रदेश-Tara Devi Temple, Himachal Pradesh

Baglamukhi Temple- बगलामुखी मंदिर कांगड़ा