Posts

Showing posts from October, 2023

रावण की अधिष्ठात्री देवी हैं मां बगलामुखी, बगलामुखी मंदिर, हिमाचल प्रदेश

Image
रावण की अधिष्ठात्री देवी हैं मां बगलामुखी मा बगुलामुखी दशमहाविद्या में एक देवी है  ब्रह्मा की उपासना से माता का जन्म हुआ। ऐसा माना जाता है कि एक राक्षस को भगवान ब्रह्मा से वरदान मिला था कि कोई भी इंसान या देवता उसे पानी में नहीं मार सकते। इसके बाद वह ब्रह्मा जी के वेद लेकर भाग रहे थे। तब ब्रह्मा ने माँ भगवती का जाप किया। जब मां बगलामुखी ने राक्षस का पीछा किया, तो राक्षस पानी में छिप गया। इसके बाद मां ने बगुले का रूप धारण किया और पानी के अंदर राक्षस का वध कर दिया। त्रेतायुग में मां बगला मुखी को रावण की इष्ट देवी के रूप में भी पूजा जाता है। त्रेतायुग में रावण ने संसार को जीतने के लिए मां की पूजा की थी। इसके अलावा भगवान राम ने रावण पर विजय पाने के लिए मां बगलामुखी की भी पूजा की थी। क्योंकि माता को शत्रुनाशिनी माना जाता है। पीला रंग माता का प्रिय रंग है। मंदिर में सब कुछ पीला है। यहां तक कि प्रसाद भी पीला ही दिया जाता है।